मोदी वो आखिरी शख्स होंगे जिनसे मैं डरूंगा: राहुल

Photo: Congress

The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी व्यक्ति होंगे, जिनसे वह डरेंगे. राहुल गांधी ने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके (प्रधानमंत्री मोदी) पास सभी एजेंसियां हैं, क्योंकि सच्चाई उनके साथ नहीं है. एक दिन उन्हें सच्चाई का सामना ही करना पड़ेगा.”

राहुल ने यह बातें अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा में कही.

कांग्रेस नेता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनसभा में 25 लाभार्थियों को पार्टी द्वारा नवनिर्मित घरों की चाबियां वितरित की.

राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधने के लिए अपने भाषण के बाद के हिस्से का इस्तेमाल करते हुए कहा कि उन्होंने गौतम अडानी के साथ मोदी के संबंधो के बारे में संसद में विस्तार से बात की थी, लेकिन पीएम (मोदी) ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा, “सच्चाई हमेशा सामने आएगी.”

राहुल ने कहा, “उन्होंने मुझे सिर्फ इतना कहां कि मुझे गांधी की जगह नेहरू क्यों नहीं कहा जा रहा है. भारत में हम जो उपनाम इस्तेमाल करते हैं, वह हमारे पिता का होता हैं.”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!