युवक के हाथ में फटा मोबाइल फोन, CCTV में कैद हुई घटना

The Hindi Post

मध्य प्रदेश के बालाघाट से मोबाइल फोन की बैटरी फट जाने की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। फोन की बैटरी, युवक के हाथ में ही फट गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर, एक मोबाइल रिपेयर होने के लिए आया था। जैसे ही दुकानदार ने फोन उठाया तो मोबाइल की बैटरी में तेज विस्फोट हो गया। फोन में आग लग गई।

दुकानदार ने घबरा कर फोन दूर फेंक दिया। सामने खड़ा एक ग्राहक भी सहम गया और वहां से भाग निकला।

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार दोपहर को हुई और इसका वीडियो गुरुवार से वायरल होना शुरू हुआ। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

दुकानदार ने बताया कि कस्टमर ने फोन दिया था और जैसे ही उसने फोन को खोलने की कोशिश की तो बैटरी में ब्लास्ट हो गया। फोन की बैटरी बदलने के लिए ही फोन उसके यहां आया था। पर इससे पहले बैटरी बदल पाती, फोन ही फट गया।

ऐसी घटना से बचने के लिए हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही फोन चार्ज करे। एक बात का और ध्यान रखना चाहिए कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा, फोन की बैटरी को जरूरत से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post
error: Content is protected !!