यूपी में 12 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश दबोचे गए, सभी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
औरैया जिले (यूपी) के एरवा कटरा इलाके में रविवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में अपहरण और हत्या के आठ आरोपियों को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इन आठ लोगों पर औरैया के एक जौहरी के ग्यारह वर्षीय बेटे के अपहरण और उसकी हत्या का आरोप है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम ने कहा कि नाबालिग की पहचान शकील के बेटे सुभान के रूप में हुई है जिसका 23 मार्च को फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था.
इसके बाद इस मामले में FIR दर्ज कर चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.
एसपी ने कहा, “जब इन चारों को दिल्ली से औरैया लाया जा रहा था उसी समय (इस मामले के) मुख्य आरोपी सहित उसके चार सहयोगियों ने पुलिस वाहनों पर फायरिंग करना शुरू दिया. ऐसा इन चारों को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए किया गया. यह बात बाऊखेड़ा जंगल के पास की है. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. मौके का फायदा उठाकर पुलिस वाहन में मौजूद चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान सभी आठ आरोपी घायल हो गए.”
इसके बाद पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया.
एसपी ने बताया कि लड़के के पड़ोसी मुन्ना ने फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई थी.
एसपी ने बताया, ”मुन्ना ने अपने साथियों – आशीष, अंकित और शोभन यादव के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. वहीं, दिल्ली से गिरफ्तार करके औरैया लाए जा रहे अवधेश कुमार मिश्रा, दीपक गुप्ता, जतिन दिवाकर और रवि भी जौहरी के बेटे के अपहरण में शामिल थे.”
पुलिस ने बताया कि एरवा कटरा कस्बे के उमरान मोहल्ले के रहने वाले जौहरी शकील के नाबालिग बेटे सुभान का शनिवार दोपहर को अपहरण कर लिया था.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना क्षेत्र के पीरागढ़ी साईं मंदिर के पास एक कार की तलाशी लेने के दौरान एक नाबालिग का शव सूटकेस में बंद मिला था. सूटकेस खोलने पर नाबालिग के हाथ रस्सी और टेप से बंधे हुए मिले थे. यह शव सुभान का था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क