2,000 किलो टमाटर लूट ले गए बदमाश, किसानों के साथ मारपीट भी की
बेंगलुरु | बेंगलुरु में अज्ञात बदमाशों ने 2,000 किलो टमाटर लूट लिया और फरार हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
यह घटना 8 जुलाई को चिक्कजाला के पास आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई.
पुलिस के मुताबिक, किसान टमाटर की इस खेप को चित्रदुर्ग के हिरियुर शहर से कोलार बाजार ले जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने सबसे पहले टमाटर लदे वाहन को रोका और इसके बाद किसान और ड्राइवर पर उनके वाहन को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट की.
इसके बाद बदमाशों ने किसानों से पैसों की मांग की. उन्होंने गुंडागर्दी के दम किसानों से रकम अपने मोबाइल पर ट्रांसफर करवा ली.
इसके बाद बदमाश टमाटर से लदे वाहन में सवार हो गए. फिर, किसान और ड्राइवर को वही छोड़कर, बदमाश मौके से भाग निकले.
आरएमसी यार्ड पुलिस बदमाशों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है.
बता दे कि कर्नाटक में टमाटर की कीमत 120 से 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
किसानों को टमाटर की फसल की रखवाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि बदमाश जल्दी पैसा कमाने के लिए खेतों पर हमला कर चोरियां कर रहे हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)