योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा, अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कहा – “दलित होने की वजह से नहीं मिलता सम्मान”
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजा है. वह यूपी सरकार में जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री थे.
दिनेश खटीक ने अमित शाह के नाम एक चिट्ठी लिखकर अपने पद से हटने के फैसले के बारे में बताया है.
उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है कि जल शक्ति विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण उनके किसी भी आदेश पर कार्यवाही नहीं होती थी. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि न उन्हें किसी बैठक के बारे में जानकारी दी जाती थी और न ही वर्तमान में संचालित योजनाएं के बारे में कुछ बताया जाता था.
हस्तिनापुर से विधायक, दिनेश खटीक ने अधिकारियों के रवैये पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी राज्य मंत्री को केवल विभाग द्वारा गाड़ी उपलब्ध करा देना ही राज्य मंत्री का अधिकार समझते है.
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में नमामि गंगे योजना के अंदर भी बहुत भ्रष्टाचार फैला हुआ है जो ग्राउंड पर जाने पर पता चलता है. “और जब मैं कोई शिकायत किसी भी अधिकारी के विरुद्ध करता हूँ तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है. चाहे तो इसकी किसी एजेंसी से जाँच भी कराई जा सकती है.”
दिनेश खटीक ने यह भी आरोप लगाया कि जल शक्ति विभाग में स्थानांतरण सत्र में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है.
दिनेश खटीक ने कहा कि जब विभाग में दलित समाज के राज्य मंत्री का (विभाग में) कोई अस्तित्व नहीं है तो फिर ऐसी स्थिति में राज्य मंत्री के रूप में उनका कार्य करना दलित समाज के लिए बेकार है. उन्होंने लिखा, “इन्हीं बातों से आहत होकर मैं अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हूँ.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क