MI-17 हेलीकॉप्टर ले जा रहा था खराब हेलीकाप्टर को, खराब हेलीकाप्टर आसमान से गिरा सीधे जमीन पर, VIDEO
रुद्रप्रयाग | उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादासा टल गया है. एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा ले जाया जा रहा एक खराब हेलीकॉप्टर आसमान से अचानक जमीन पर आ गिरा.
मामला केदारनाथ पैदल मार्ग के रामबाड़ा का है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में क्रिस्टल कंपनी का एक हेलीकॉप्टर खराब हो गया था. इसके बाद उसे ले जाने के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर को काम पर लगाया गया था. जैसे ही एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो थोड़ी दूर पहुंचने के बाद उससे बंधा खराब हेलीकॉप्टर टूटकर आसमान से सीधा जमीन पर जा गिरा.
गनीमत यह रही कि जिस समय यह खराब हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा उस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था. पता चला है कि खराब हेलीकॉप्टर काफी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अपना सुतंलन खो बैठा था. क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर को केदारनाथ से गौचर हैलीपैड ले जाते वक्त यह हादसा घटित हुआ. फिलहाल इस हादसे मे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नही है.
इससे पहले मई महीने में केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया था. केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी.
VIDEO | Uttarakhand: A defective helicopter, which was being air lifted from #Kedarnath by another chopper, accidentally fell from mid-air as the towing rope snapped, earlier today.#UttarakhandNews
(Source: Third Party) pic.twitter.com/yYo9nCXRIw
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2024
हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई थी. इससे 6 लोगों की जान बच गई थी. हेलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी.
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया था, “हेलीकॉप्टर सुबह सेरसी से केदारनाथ की ओर जा रहा था. केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले तकनीकी खराबी होने का कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.”
इन दिनों उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से कई इलाकों में प्रशासनिक अमले को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश से भूस्खलन की कई खबरें पिछले दिनों आई थी तो वहीं हाल ही में घनसाली के जनख्याली में बादल फटने से दो लोगों की मौत भी हो गई थी.
आईएएनएस