शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पत्नी की शादी से था परेशान
मुंबई | वरिष्ठ राजनेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दे शख्स ने पवार के घर फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
धमकी देने वाले शख्स का नाम नरायणकुमार सोनी है. महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार जाकर सोनी को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसा बताया जा रहा है कि सोनी कथित तौर पर परेशान रहता है. उसकी पत्नी ने उसे कुछ साल पहले छोड़ दिया था और किसी अन्य पुरुष से दूसरी शादी कर ली थी. तबसे ही वो ‘मानसिक रूप से परेशान’ है.
मामले की जांच कर रहे गामदेवी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी पर आईपीसी की धारा 294, 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे अदालत में पेश किया जाएगा.”
सोनी अपनी पत्नी के साथ एक दशक से अधिक समय से पुणे में रहा. बाद में कलह होने पर पत्नी ने उसे छोड़ किसी और से शादी कर ली. पत्नी के इस फैसले से सोनी हैरान और परेशान था.
उसको शरद पवार से मदद की आस थी. जब इस मामले में कथित तौर पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो मन ही मन वो शरद पवार से खुन्नस मनाने लगा. इसके बाद वो शरद पवार के घर फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा.
सोनी ने मुंबई में सिल्वर ओक्स स्थित शरद पवार के घर पर कई बार फोन किया और धमकी दी कि वह मुंबई आकर उन्हें (शरद पवार) देसी तमंचे से गोली मार देगा.
इसके बाद एनसीपी नेता शरद पवार की सुरक्षा में लगे लोगों ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मंगलवार देर रात को सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस