मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के शुरुआती चार मैच नहीं खेले थे, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया इसका जवाब
कल यानि रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी. वही ऑस्ट्रेलिया भी इस महा टूर्नामेंट को जीतना चाहेगा ताकि उसकी झोली में एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप की ट्रॉफी आ जाए.
इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. उन्होंने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए. जब रोहित से यह पूछा गया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में क्यों नहीं खिलाए गए तो उन्होंने कहा, “पहले हाफ में मोहम्मद शमी नहीं खेल पाए थे जो उनके लिए काफी कठिन मोमेंट था. हालांकि वह सिराज और अन्य गेंदबाजों का समर्थन कर रहे थे. हमने उनसे बातचीत की थी कि उन्हें क्यों नहीं खिलाया जा रहा है. वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे. इससे पता चलता है कि टूर्नामेंट से पहले वह किस तरह की मानसिक स्थिति में थे.”
रोहित ने कहा, “गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारे तेज गेंदबाज और स्पिनर उत्कृष्ट रहे हैं. बुमराह, शमी, सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की. स्पिनरों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया.”
जब टीम इंडिया के कप्तान से प्लेइंग-11 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह विकेट का आकलन करके प्लेइंग-11 पर फैसला करेंगे. रोहित ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)