दिल्ली हत्याकांड: पुलिस ने आफताब के घर से श्रद्धा के कपड़े बरामद किए

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की एक टीम को श्रद्धा वालकर के कुछ कपड़े मिल गए है. यह कपड़े छतरपुर के उस घर से मिले है जिसमें श्रद्धा और आफताब पूनावाला साथ में रहते थे. दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड में और सुराग इक्कठा करने की कोशिश में लगी हुई है ताकि हत्यारोपी आफताब को सजा दिलाई जा सके.

पुलिस ने दावा किया कि जिस घर में श्रद्धा और आफताब रहते थे उसकी गहनता से जांच की जा रही है. फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा इस घर का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है. इसी घर में आफताब ने श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी.

पुलिस इस घर से पहले भी कई सामान जब्त कर चुकी है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आफताब के द्वारा किए गए खुलासों के बाद, हमारी टीमें वन क्षेत्रों सहित अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चला चुकी है. इस तलाशी अभियान के दौरान, हमें कुछ हड्डियां मिली है.”

विज्ञापन
विज्ञापन

यह पता लगाने के लिए कि क्या हड्डियां श्रद्धा की ही हैं, उसके पिता और भाई के रक्त के नमूने डीएनए विश्लेषण के लिए गए हैं. डीएनए विश्लेषण में 15 दिन का समय लगेगा.

अधिकारी ने कहा, “जिस जगह (आफताब और श्रद्धा का घर) पर क्राइम हुआ वहां से हमें जो भी डिजिटल उपकरण मिले है उनको भी हमने फोरेंसिक परिक्षण के लिए भेज दिया है.”

उन्होंने कहा कि जो कुछ भी आफताब ने पूछताछ के दौरान बताया उसकी पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है.

अधिकारी ने आगे कहा, “पुलिस की टीमें लापता कंकाल की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान भी चला रही हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमें इस केस में दिन रात काम कर रही है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!