श्रद्धा मर्डर केस : आफताब पूनावाला की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ाई गई
नई दिल्ली | दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी. पूनावाला को कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूनावाला को साकेत जिला अदालत के सामने वर्चुअली पेश किया गया. अदालत ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया (वर्चुअली पेश करने का फैसला).
सुनवाई के दौरान आरोपी आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की गई. यह मांग वकीलों ने की. वकीलों के एक बड़े समूह ने अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आफताब के खिलाफ नारेबाजी की.
दिल्ली पुलिस की इस दलील पर कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, अदालत ने बुधवार को पूनावाला के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी थी. अब जल्द ही पूनावाला का नार्को टेस्ट होगा.
एक दिन पहले, पुलिस उसे दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित घर पर ले गई थी. यही आफताब और श्रद्धा साथ में रहते थे. सूत्रों ने बताया कि जब पूनावाला को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो उसने जांचकर्ताओं को बताया कि श्रद्धा 22 मई को घर से कही चली गई थी और फिर लौट कर नहीं आई.
आईएएनएस