भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने की मैराथन मीटिंग, क्या होने वाला है कोई बड़ा बदलाव?

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने 15 घंटे के अंदर दो बार मैराथन बैठक कर चुनावी तैयारियों से जुड़े संगठनात्मक पहलुओं को लेकर विस्तार से चर्चा की.

अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष की पहली बैठक सोमवार देर रात भाजपा मुख्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में हुई. देर रात तक चली इस मैराथन बैठक के बाद तीनों नेताओं ने मंगलवार को फिर से बैठक करने का फैसला किया.

महज 15 घंटे के अंदर भाजपा के तीनों शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर से मंगलवार को केन्द्रीय कार्यालय में विस्तार से बैठक की.

पार्टी के तीनों शीर्ष नेताओं की इन मैराथन बैठकों को लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी संगठन को नए रूप-रंग और कलेवर देने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन से लेकर कई प्रदेशों में संगठन में बदलाव का खाका इन दोनों बैठकों में तैयार किया गया है. इन बदलावों की घोषणा पार्टी आने वाले दिनों में कर सकती है.

बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में खाली पदों को भरने के साथ ही दायित्वों में भी बदलाव कर सकती है. देशभर से कुछ नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जा सकता है. लोक सभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने और साथ ही और ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए कई प्रदेशों के प्रभारी भी बदले जा सकते हैं.

मध्य प्रदेश, चुनावी राज्य है जहां इसी वर्ष विधान सभा का चुनाव होना है. लेकिन यहां भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करना है. पार्टी ने मार्च 2020 में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार गिरने से एक महीने पहले 15 फरवरी 2020 को लोक सभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था जिनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान जल्द ही मध्य प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही कई अन्य प्रदेशों में भी नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर सकती है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!