चलती कार में आग लगी, चार लोग जिंदा जले, शव की पहचान करना हुआ मुश्किल, VIDEO
मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में रविवार रात गंगनहर पटरी रोड पर एक चलती कार में आग लग गई. देखते-देखते कार से आग की लपटें निकलने लगीं. इससे कार सवार चार लोग जिंदा जल गए. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को हादसे जानकारी दी.
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि रविवार रात करीब 9:40 बजे पीसीआर पर मेरठ के थाना जानी इलाके में गंगनहर पटरी रोड पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली. सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं.
एएसपी ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया. आग बुझाने के बाद कार में चार लोगों के शव मिले. ऐसा प्रतीत होता है कि कार में तीन बड़े व्यक्ति व एक छोटा बच्चा था. फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
UP के मेरठ में दिल्ली से हरिद्वार जा रही CNG किट लगी कार बनी आग का गोला.. 4 लोगो की जिन्दा जलकर हुई मौत
UP के मेरठ में चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर रविवार की रात 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। #Meerut #Delhi #Haridwar pic.twitter.com/iT9imNzj8K
— bobby singh chauhan (@Bobbysingh1239_) June 3, 2024
एएसपी ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार दिल्ली के गांव प्रहलादपुर बांगर निवासी सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश के नाम पर पंजीकृत है. फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट होने से कार में आग लगी.
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले जांच कर रही है.
IANS