यूपी: कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों के पक्ष में आतिशबाजी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

Kanhaiya Lal 2 (1)

कन्हैयालाल टेलर के की फाइल फोटो

The Hindi Post

मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले मे एक चौंकाने वाली घटना समाने आई है। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर मेरठ में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मैनापुट्ठी में पिता-पुत्र ने कैन्यालाल हत्याकांड को लेकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की।

ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उदयपुर में हुए नृशंस हत्याकांड की जहां पूरे देश में निंदा हो रही है, वहीं मेरठ में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया।

Mobile Guru

बुधवार शाम सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मैनापुट्ठी निवासी मंजूर और उसके बेटे शहजाद ने हत्यारोपियों के पक्ष में आतिशबाजी की। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पीआरवी 112 पर कॉल करके दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार ने बताया कि पुलिस को इस बारे में पीआरवी 112 पर सूचना प्राप्त हुई। तत्काल सूचना पर पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया व जले और बिना जले पटाखे भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 153 ए (धार्मिक भावनाओं को भड़काने) तहत प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!