22 जनवरी को UP में बंद रहेगी मांस, मछली की दुकानें

फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

योगी सरकार ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते प्रदेश में मीट-मछली और शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की है.

बता दें कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय कुछ दिन पहले लिया था.

इस बीच, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जिलाधिकारियों (डीएम) को 22 जनवरी को (अयोध्या में) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में पहले से जारी आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

गुरुवार को अलग-अलग जिलों के DMs के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, ”22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रखने, 14 से 21 जनवरी तक सफाई अभियान चलाने और 22 जनवरी को सभी मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!