दिल्ली नगर निगम चुनाव में चली ‘झाड़ू’, आम आदमी पार्टी ने हासिल किया बहुमत
दिल्ली से बड़ी खबर. दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर भाजपा (BJP) का शासन था, जिसे अब आम आदमी पार्टी ने छीन लिया है.
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में 134 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. 104 सीटें भाजपा ने जीती हैं. कांग्रेस केवल 9 सीटें ही जीत सकी है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं.
जिस तरह के चुनावी नतीजे अभी तक सामने आए है, उससे आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है. पार्टी कार्यकर्ता इस जीत को सेलिब्रेट करने में जुट गए है.
फिलहाल, दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क