अमेरिका: जहाज की टक्कर से पुल गिरा, कई लोग लापता, बचाव अभियान जारी, घटना का वीडियो आया सामने
वाशिंगटन | अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां दरअसल, ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ (Francis Scott Key Bridge) मंगलवार तड़के गिर गया. एक समुद्री जहाज इस ब्रिज (पुल) से टकरा गया जिसके बाद यह कई टुकड़ों में बंट गया. स्थानीय अधिकारी कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जो पानी में गिर गए थे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जहाज को पुल से टकराते हुए देखा जा सकता है. जहाज के टकराने से पुल में आग लग गई. इसके बाद ब्रिज (पुल) पर मौजूद कई वाहन पटाप्सको नदी में जा गिरे.
मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने X पर पोस्ट में लिखा, “आई-695 की ब्रिज की सभी लेन बंद कर दी गई है. ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है.”
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार, बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने कहा कि कम से कम सात लोगों की तलाश की जा रही है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो पानी में गिर गए है.
🚨BREAKING: A Ship collided with the Francis Scott Key Bridge in Baltimore, causing it to COLLAPSE‼️🚨 pic.twitter.com/VSPAXAY96n
— Echo (@JUlCETHEKIDD) March 26, 2024
कार्टराइट ने कहा कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार देर रात 1:30 बजे के आसपास कॉल प्राप्त हुई. इसमें बताया गया कि बाल्टीमोर से जा रहा एक जहाज ब्रिज के एक पिलर (खंभे) से टकरा गया है. इसके बाद पुल ढह गया. उस समय पुल पर कई वाहन थे.
बता दे कि पुल ढाई किलोमीटर लंबा है. यह पुल 1977 में बना था. इस पुल में चार लेन है.
सीएनएन ने मरीन ट्रैफिक डेटा के हवाले से रिपोर्ट किया कि शिप लगभग 300 मीटर (984 फीट) लंबा और इसकी लगभग 48 मीटर (157 फीट) चौड़ा है.
शिपिंग कंपनी के अनुसार, इस जहाज (शिप) पर सिंगापुर का झंडा लगा था. इसमें 22 भारतीय सवार थे. सभी 22 भारतीय सुरक्षित हैं.
फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस