दो नाबालिग लड़कों की कराई गई शादी, पहनाया गया मंगलसूत्र, निभाई गई दूसरी रस्में…
बेंगलुरु | कर्नाटक पर मंडरा रहे सूखे के खतरे के बीच, लोग विभिन्न मान्यताओं का सहारा ले रहे हैं. बारिश हो इसके लिए लोग देवी-देवताओं को याद कर रहे है. विशेष पूजा की जा रही हैं.
बता दे कि बेंगलुरु के आसपास के जिलों में “बारिश के देवता” का आह्वान करके नाबालिग लड़कों की शादी कराने की कई घटनाएं सामने आई हैं.
नाबालिग लड़कों की शादी कराने की परंपरा बड़े पैमाने पर बेंगलुरु ग्रामीण, चिक्कबल्लापुर और कोलार जिलों में प्रचलित है. चिंतामणि तालुक के हिरेकाट्टीगेहल्ली और चिक्का बल्लापुर तालुक और जिले के मोगलाकुप्पे गांव के ग्रामीणों ने कई नाबालिग लड़कों की शादी कराई है.
इस दौरान गांवों के लोग एकत्र हुए और उन्होंने विभिन्न रस्में निभाई. इस काम के लिए कक्षा पांच के छात्रों को चुना गया था. लड़को को ही दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस भी पहनाई गई थी.
मंगलसूत्र पहनाने की रस्म भी निभाई गई. शादी में उपस्थित लोगों ने इस दौरान देवताओं का आवाहन किया. उन्होंने अनुष्ठान और पूजा-पाठ किया. उन्होंने आरती भी की.
शादी कराने की ये घटनाएं गुरुवार और बुधवार को सामने आई. संयोगवश, बेंगलुरु शहर सहित आसपास के जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है.
अब बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए है. इससे पहले किसान चिंता में थे क्योंकि बारिश नहीं हो रही थी और उन्हें फसल खराब हो जाने की चिंता सता रही थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस