मुंबई बम धमाकों के दोषी की जेल में पीट-पीटकर हत्या

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) | मार्च 1993 मुंबई बम धमाकों के एक दोषी की कोल्हापुर सेंट्रल जेल के अंदर पांच विचाराधीन कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक मुन्ना आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी.

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने मीडिया को बताया कि 59 वर्षीय मोहम्मद अली खान उर्फ मुन्ना पर पांच अन्य कैदियों ने हमला किया.

यह घटना सुबह उस समय हुई, जब सभी कैदी कलंबा स्थित जेल में नहाने जा रहे थे.

Mohammed Ali Khan (1)

कैदियों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद जमकर मारपीट हुई. पांच विचाराधीन कैदियों ने मुन्ना के सिर पर कई बार वार किया. इससे उसकी मौत हो गई.

इसके बाद, जेल अधिकारियों और कोल्हापुर के राजवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने हमलावरों को हत्या, दंगा और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान ऋतुराज इनामदार, दीपक खोत, शंकर चव्हाण, सौरभ सिद्ध और प्रतीक पाटिल के रूप में हुई.

पुलिस और जेल अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!