छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: धमाके से हुआ गहरा गड्ढा.. पुलिस वाहन के परखच्चे उड़े

The Hindi Post

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों ने घात लगाकर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों पर हमला कर दिया. उन्होंने DRG के जवानों की गाड़ी को IED से उड़ा दिया. इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए.

नक्सलियों ने रोड के बीचोबीच लैंडमाइन बिछाई थी. इससे धमाका हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. यही नहीं सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया.

अब इस हमला का वीडियो सामने आया हैं. वीडियो में देखा जा सकता हैं कि सड़क में एक गहरा गड्ढा बन गया हैं.

फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और कहा, “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464