देश के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी…..

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

देश के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के दिल्ली के 2 और हैदराबाद के 1 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्ब स्क्वाड की टीमें इन सभी स्कूलों में पहुंची और जांच की पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला.

दो दिन पहले यानि 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी स्थित CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था. इस घटना में जांच जारी है.

रोहिणी में हुए इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ था पर दुकानों पर लगे साइन बोर्ड और स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचा था. आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. बता दे कि धमाके से हड़कंप मच गया था. साथ ही धुआं उठता हुआ देखा गया था.

दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट की जांच की जा रही है. अभी यह नहीं पता चला है कि यह ब्लास्ट कैसे हुआ था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!