शादी के सवाल पर शरमाई मनु भाकर, उनकी तस्वीरें आई सामने

The Hindi Post

झज्जर | मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. इसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में हैं और स्वदेश लौटने के बाद हर कोई उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. साथ ही वो कई इवेंट में हिस्सा ले रही हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है. इस बीच उनके गृहनगर झज्जर से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं.

22 वर्षीय मनु भाकर रविवार को अपने होमटाउन झज्जर पहुंची. इस दौरान जिला आयुक्त ने उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया.

मनु ने गौशाला में कामधेनु गाय की परिवार सहित पूजा अर्चना की. साथ ही उन्हें सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि वो अगली बार गोल्ड जीतने के लिए और कड़ी मेहनत करेंगी.

मनु ने कहा, “पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर बहुत अच्छा लगा. उम्मीद तीसरे की भी थी लेकिन थोड़ी कसक रह गई. मैं आगे भी पूरी कोशिश करूंगी और गोल्ड लेन की कोशिश होगी. शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलें हुईं लेकिन परिवार और मेरी टीम ने हमेशा पूरा सपोर्ट किया. मैं सभी का धन्यवाद देना चाहूंगी. सरकार भी खिलाड़ियों की मदद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.”

Advertisement

पत्रकारों के शादी के सवालों पर मनु भाकर ने शर्माते हुए कहा, “अभी मेरा फोकस सिर्फ खेल पर है. भविष्य में इसके बारे में सोचेंगे. फिलहाल तीन महीने का खेल से ब्रेक है.”

झज्जर जिला आयुक्त कैप्टन शक्ति सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश की बेटी ने विदेश में हमारा मान बढ़ाया है. झज्जर जिले के लिए यह विशेष मौका है क्योंकि देश के लिए पेरिस में कुल छह मेडल में तीन मेडल यहां के खिलाड़ियों ने जीते है. अमन सहरावत ने भी मेडल जीतकर हमारा मान बढ़ाया है.”

पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी. इसके अलावा वह स्वतंत्रता के बाद खेलों के एक ही संस्करण में कई पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी है.

वही पहलवान अमन सहरावत 57 किग्रा पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक हासिल करने के बाद 21 साल, 0 महीने और 24 दिन की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता बन गए है. उन्होंने शटलर पीवी सिंधु के रिकॉर्ड को बेहतर किया, जो रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीतने पर 21 साल 1 महीने और 14 दिन की थी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!