शख्स की पांचवी पत्नी ने की उसकी हत्या, काटा प्राइवेट पार्ट

फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

मध्य प्रदेश के सिंगरौली के उरती गांव में एक महिला ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शव को कपड़े में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया गया था. पति के कपड़े और चप्पल जला दिए गए थे.

सिंगरौली कोतवाली में पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. ऐसा उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए किया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की. अधिकारियों ने जब कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया तो इस बात का खुलासा हुआ कि पत्नी ने ही पति की हत्या की थी.

अहम बात यह है कि उरती गांव के रहने वाले वीरेंद्र गुर्जर ने कंचन से पांचवी शादी की थी.

सिंगरौली कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि वीरेंद्र गुर्जर नशे का आदी था और वह अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसके पहले वीरेंद्र गुर्जर को चार बीवियां छोड़कर जा चुकी थी. कंचन उसकी पांचवी पत्नी है.

कंचन ने बताया कि करीब 12 दिन पहले पति जब घर आया तो उसने उसे 20 नींद की गोलियां खाने में मिलाकर खिला दी और जब वह बेहोश हो गया तो पहले गर्दन पर कई वार किए और इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला.

इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंचन गुर्जर पति से कितना प्रताड़ित थी और उससे नफरत करती थी. इंस्पेक्टर ने कंचन गुर्जर से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा गुरुवार को किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!