“हनुमान जी भगवान नहीं है, वो भक्त है, हमने उन्हें भगवान बनाया बाद में क्योंकि…..”: मनोज मुंतशिर शुक्ला

Photo: Facebook/Manoj Muntashir

The Hindi Post

फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला मुश्किलों में फंसते जा रहे है. उनकी पहले ही आलोचना हो रही थी और अब उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गई है.

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं है, वो भक्त है. हमने उन्हें भगवान बनाया बाद में क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर था. मनोज ने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही. इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

स्वाति शर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या बकवास है..रुद्रावतार (भगवान हनुमान) हैं वो, जैसे भगवान श्रीराम,भगवान विष्णु जी के, अब इसका बहुत ज्यादा हो रहा है, बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है पूरी तरह, आपने मुंबई पुलिस इसको (मनोज मुंतशिर शुक्ला) सुरक्षा दी है तो साथ में नसीहत भी दे दीजिए कि अब चुप हो जाए, मजबूर ना करे लोगों को भी अपना एक्शन बदलने के लिए…”

संजय साहू नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या हो गया है आपको,आपकी बुद्धि भ्रष्ट कैसे हो गई, गलती पर पर्दा डालने के लिए आप ऊल जलूल जो मुंह में आ रहा है बोले जा रहे है, हनुमान जी स्वयं शंकर जी के अवतार है और आप कहते है भगवान उन्हे बाद मे बनाया गया है. फिल्म में तो अपमान किया है आपने अब और कितना करना चाहते हो. बस कीजिए.”


हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!