“हनुमान जी भगवान नहीं है, वो भक्त है, हमने उन्हें भगवान बनाया बाद में क्योंकि…..”: मनोज मुंतशिर शुक्ला
फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला मुश्किलों में फंसते जा रहे है. उनकी पहले ही आलोचना हो रही थी और अब उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गई है.
मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं है, वो भक्त है. हमने उन्हें भगवान बनाया बाद में क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर था. मनोज ने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही. इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
स्वाति शर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या बकवास है..रुद्रावतार (भगवान हनुमान) हैं वो, जैसे भगवान श्रीराम,भगवान विष्णु जी के, अब इसका बहुत ज्यादा हो रहा है, बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है पूरी तरह, आपने मुंबई पुलिस इसको (मनोज मुंतशिर शुक्ला) सुरक्षा दी है तो साथ में नसीहत भी दे दीजिए कि अब चुप हो जाए, मजबूर ना करे लोगों को भी अपना एक्शन बदलने के लिए…”
क्या बकवास है😠रुद्रावतार हैं वो,जैसे भगवान श्रीराम,भगवान विष्णु जी के😌
अब इसका बहुत ज्यादा हो रहा है,बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है पूरी तरह😠
आपने @MumbaiPolice इसको सुरक्षा दी है तो साथ में नसीहत भी दे दीजिए कि अब चुप हो जाए, मजबूर ना करे लोगों को भी अपना एक्शन बदलने के लिए…🙏🏻😡— स्वाति शर्मा 🇮🇳 (@Swati1402) June 20, 2023
संजय साहू नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या हो गया है आपको,आपकी बुद्धि भ्रष्ट कैसे हो गई, गलती पर पर्दा डालने के लिए आप ऊल जलूल जो मुंह में आ रहा है बोले जा रहे है, हनुमान जी स्वयं शंकर जी के अवतार है और आप कहते है भगवान उन्हे बाद मे बनाया गया है. फिल्म में तो अपमान किया है आपने अब और कितना करना चाहते हो. बस कीजिए.”
क्या हो गया है आपको,आपकी बुद्धि भ्रष्ट कैसे हो गई, गलती पर पर्दा डालने के लिए आप ऊल जलूल जो मुंह में आ रहा है बोले जा रहे है, हनुमान जी स्वयं शंकर जी के अवतार है और आप कहते है भगवान उन्हे बाद मे बनाया गया है। फिल्म में तो अपमान किया है आपने अब और कितना करना चाहते हो । बस कीजिए 🙏
— संजय साहू (@sanju2702) June 20, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क