मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता : आदिवासी समुदाय बारिश के बावजूद सड़क पर उतरा, सरकार के सामने ये मांगे रखी

Photo: IANS

The Hindi Post

इम्फाल | भारी बारिश के बीच मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हजारों की संख्या में आदिवासियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और कांगपोकपी जिले में हुई भयावह घटना में शामिल अपराधियों के लिए कड़ी सजा की मांग की. कांगपोकपी में ही दो युवतियों को नग्न कर घुमाया गया था. उनके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया था.

हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर और काली पोशाक पहन कर, हजारों पुरुष और महिलाएं, 4 मई की घटना के विरोध में इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) द्वारा आयोजित एक विशाल रैली में शामिल हुए.

इस रैली में हर उम्र के लोग थे. उन्‍होंने आदिवासियों के लिए अलग प्रशासन (अलग राज्य के बराबर) की मांग की. उनका कहना है कि वे मैतेई समुदाय के साथ सुरक्षित नहीं रह पाएंगे.”

अलग प्रशासन के लिए नारे लगाते हुए जुलूस लमका पब्लिक ग्राउंड से शुरू हुआ. भारी बारिश के बावजूद प्रदर्शनकारियों का संकल्प दृढ़ रहा और उन्होंने पहाड़ी शहर के एक बड़े हिस्से को कवर करने के बाद पीस ग्राउंड की ओर मार्च किया.

प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे और केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की भी मांग की.

पीस ग्राउंड में प्रमुख आईटीएलएफ नेताओं और समुदाय प्रमुखों ने सभा को संबोधित किया, अपनी चिंताएं प्रकट कीं और अलग प्रशासन की मांग दोहराई.

आईटीएलएफ नेताओं ने भविष्य में इस तरह के अत्याचारों को रोकने के लिए अपराधियों को अनुकरणीय सजा देने की मांग की.

प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए स्थानीय कलाकार भी इस रैली में शामिल हुए.

आईटीएलएफ नेताओं ने बाद में चुराचांदपुर जिले के उपायुक्त के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!