CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने कानपुर से किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को UP पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया हैं.
इस युवक का नाम आमीन उर्फ छोटू हैं. पुलिस ने आमीन को बेगमपुरवा (बाबूपुरवा) से गिरफ्तार किया हैं. आमीन बेगमपुरवा का रहने वाला हैं.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाना चाहता था इसलिए उसने CM योगी को जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने उसके पास से वो मोबाइल फोन और SIM कार्ड बरामद किया हैं जिसका उपयोग करके उसने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने कहा कि मोहम्मद सज्जाद को फंसाने के लिए आमीन ने UP-112 पर कॉल किया था. मोहम्मद सज्जाद, आमीन के घर के पास ही रहते हैं.
UP-112 पर कॉल कर के मा. मुख्यमंत्री जी को जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदया द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP pic.twitter.com/aCOgRxGIph
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) April 25, 2023
पुलिस ने बताया कि आमीन, सज्जाद की बेटी को पसंद करता था पर सज्जाद को इस पर आपत्ति थी. आमीन ने पहले तो सज्जाद का मोबाइल फोन चुराया और फिर उसके बाद उसी फोन से धमकी भरा कॉल किया. ये सब सज्जाद को फंसाने के लिए किया गया था.
पुलिस ने आमीन के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए हैं. इसमें से एक मुकदमा मोहम्मद सज्जाद ने दर्ज करवाया हैं. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क