फॉर्च्यूनर गाड़ियों पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दो फॉर्च्यूनर कार के बोनट पर खड़ा होकर खतरनाक स्टंट कर रहा है। वायरल वीडियो जब नोएडा पुलिस के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस 21 वर्षीय युवक का नाम राजीव है और वो गौतम बुध नगर का रहने वाला है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक दो फॉर्च्यूनर कार के बोनट पर खड़ा है। वह स्टंट कर रहा है। युवक, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के फिल्मों में किए जाने वाले स्टंट की नकल कर रहा था। पर यह स्टंट उसके लिए जानलेवा भी हो सकता था।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक अन्य वीडियो में राजीव मोटरसाइकिल से स्टंट कर रहा है। वो जब ऐसा कर रहा था तब सड़क पर भीड़ थी। कोई हादसा भी हो सकता था। फिलहाल दोनों वीडियो को आधार बनाकर, पुलिस ने राजीव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने राजीव की फॉर्च्यूनर गाड़ियों को और एक मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है।

नोएडा पुलिस ने ट्वीट किया, “गाड़ियों व बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया।”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post
error: Content is protected !!