दिल्ली: तीन हमलावरों ने शख्स को चाकुओं से गोद डाला, कोई मदद को आगे नहीं आया, पूरी घटना हुई CCTV में कैद
नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. यहां आलम, फैजान और बिलाल नामक बदमाशों ने मनीष की चाकू मारकर शनिवार देर रात को हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों को भड़काने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरों का भी सहारा ले रही है.
रविवार की सुबह स्थानीय लोग इलाके में जमा हो गए और कानून प्रवर्तन एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उन्होंने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की.
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराध में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसी संभावना थी कि इस घटना से कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है. पुलिस ने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने को कहा है.
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मनीष पर हमला होने पर किसी ने उसकी मदद नहीं की.
घटना शनिवार रात की है. तीनों आरोपियों ने मनीष की बेरहमी से हत्या कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
A youth named Manish was #stabbed to d€ath in Sunder Nagri area of #Delhi, 3 accused (Aalam, Bilal and Faizan) arrested by Delhi Police.
He was stabbed 60 times even after he was d€ad. Manish was already under threat to withdraw a case against the accused.#delhi pic.twitter.com/bhonx2MhAy
— KafirOphobia (@socialgreek1) October 2, 2022
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मनीष को चाकुओं से गोद डाला गया. उसका बड़ी बेहरमी से कत्ल किया गया लेकिन कोई भी उसको बचाने के लिए आगे नहीं आया.
पुलिस ने कहा कि उसने इस हमले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, शाम 7.40 बजे, हमें घटना के बारे में सूचित करने के लिए एक पीसीआर कॉल आई. प्रारंभिक जांच के बाद, तीनों आरोपियों – आलम, बिलाल और फैजान, जो सुंदर नगरी के निवासी है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि अभी तक, हत्या के पीछे की वजह पुरानी दुश्मनी मानी जा रही है.
मृतक के भाई सुशील ने आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि मनीष की हत्या आलम, बिलाल और फैजान नाम के तीन लोगों ने की है.
सुशील ने कहा, ये तीनों – मोहसिन और कासिम के दोस्त हैं जो इस समय मेरे भाई पर हमला करने के मामले में हैं. उन्होंने बदला लेने की धमकी दी थी और आज उन्होंने मेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी.
आईएएनएस