Air India की फ्लाइट में शख्स ने गर्लफ्रेंड को किया शादी के लिए प्रपोज

Air India me shakhs ne kiya girlfriend ko propose (1)

Photo: @Shivaji_Dube

The Hindi Post

एयर इंडिया मौजूदा समय में विवादों में घिरी हुई है. लेकिन अब एयर इंडिया की फ्लाइट से एक सुखद खबर निकल कर सामने आई है. दरअसल, हुआ यह है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने अपनी मंगेतर को प्रपोज कर दिया.

एक यात्री अपनी सीट से उठ कर अपनी मंगेतर की सीट तक गया और उसे सबके सामने प्रपोज कर दिया. यह देख कर दो मिनट के लिए तो युवती हैरान रह गई. लेकिन फिर उसने अपने को संभाला और लड़के के गले लग गई. इन प्यार भरे क्षणों के गवाह अन्य यात्री बने.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रमेश कोटनाना नाम के शख्स ने अपनी मंगेतर को प्रोपोज करते हुए यह वीडियो क्लिप लिंक्डइन पर शेयर किया है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!