रामलीला के मंच पर हो रही थी आरती, भगवान शिव का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत
जौनपुर | उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रामलीला मंच पर कलाकार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह मामला मछलीशहर तहसील के बेलासिन गांव का है. यहां रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव की भूमिका निभा रहे कलाकार को हार्टअटैक आया. हार्टअटैक आते ही कलाकार मंच पर गिर पड़ा. तुरंत ही रामलीला रोक दी गई. शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक का नाम राम प्रसाद चब्बन है. वह पिछले 6 वर्षों से भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे. अब इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. सभी लोग हैरान और दुखी है. इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जौनपुर में भोलेनाथ का अभिनय कर रहे युवक की स्टेज पर ही अचानक मौत #JAUNPUR #viralvideo #UttarPradesh pic.twitter.com/kqS8wgqUq7
— Saurabh Yadav (@Saurabh21Ydv) October 12, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान शंकर का वेश घारण किए कलाकार की आरती की जा रही है. एक दम से यह कलाकार गिर जाता है. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद ना होने के कारण उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ज्ञात हो कि इसी तरह की घटनाओं में क्रमश: भगवान हनुमान और रावण की भूमिका निभाने वाले दो कलाकारों की मौत हो गई थी. यह दोनों कलाकार भी रामलीला के मंच पर मंचन कर रहे थे. इस दौरान वह गिर गए और उठ ने नहीं पाए. दोनों घटनाएं दस दिन पहले हुई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क