श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला: बेटे ने पिता की हत्या कर लाश के किये 30 टुकड़े
बागलकोट | दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा एक मामला अब कर्नाटक से सामने आया हैं. कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर दी और उनके शव के 30 टुकड़े कर खुले बोरवेल में डाल दिए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि 50 वर्षीय परशुराम हर दिन नशे की हालत में घर आता था और अपने बेटे विट्ठल (20) को मारता पीटता था.
6 दिसंबर को, परशुराम ने विट्टल के साथ बहस की. इस बहस से विट्ठल भड़क गया ओर उसने गुस्से में आकर, परशुराम की लोहे की रॉड से हत्या कर दी. फिर विट्टल ने परशुराम के शरीर के टुकड़े करके बोरवेल में डाल दिया.
बोरवेल से दुर्गन्ध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस को विट्टल कुछ संदेह हुआ. उन्होंने उससे पूछताछ की.
पूछताछ में विट्ठल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. विट्ठल को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
पुलिस ने बोरवेल से निकाले गए शव के टुकड़ो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा का बेहरमी से हत्या कर उसके शव के कथित तौर पर 35 टुकड़े करके फेंक दिए थे. अब कर्नाटक से सामने आया यह हत्याकांड श्रद्धा मर्डर केस जैसा हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस