बांद्रा वर्ली सी लिंक से अरब सागर में कूदा शख्स, तलाश में जुटीं मुबई पुलिस-नौसेना

Photo: IANS

The Hindi Post

आत्महत्या का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. सोमवार को बांद्रा वर्ली सी लिंक (मुंबई) से एक अज्ञात व्यक्ति अरब सागर में कूद गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना और मुंबई पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस काम में एक हेलीकाप्टर को भी लगाया गया है.

अभी यह नहीं पता चल पाया है कि समुद्र में कूदने वाला व्यक्ति कौन है और वो कहा का रहने वाला है. यह भी नहीं पता चल पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया.

इस घटना के चलते बांद्रा वर्ली सी लिंक के दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम हो गया है. ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है ताकि लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!