दिल्ली: कार के बोनट पर 3 किलोमीटर तक शख्स को घसीटता रहा चालक, पुलिस ने दर्ज किया केस
देश के राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में युवक को कार के बोनट पर लटका हुआ देखा जा सकता है. इस युवक की पहचान गोविंदपुरी निवासी चेतन के रूप में हुई है.
इस घटना में चेतन (30) बाल-बाल बच गया और उसको कोई चोट नहीं आई है.
पुलिस के अनुसार, रात 12.12 बजे आश्रम चौक पर एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. इसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा, “फोन करने वाले युवक चेतन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी टैक्सी चला रहा था, जिसे आश्रम चौक पर एक एसयूवी ने मामूली टक्कर मार दी थी.”
#Delhi: In a shocking incident, a car belonging to Lok Sabha MP Chandan Singh was caught on camera driving with a person hanging on the bonnet for around 2-3 kilometres.
A senior police official said, “The driver of the car has been identified as Ramchandra & a case of rash &&… pic.twitter.com/RdYlQlHFEK
— IANS (@ians_india) May 1, 2023
जब चेतन ने एसयूवी को रोकने की कोशिश की तो उसके चालक, जिसकी पहचान बिहार के डुमरी जिले के निवासी रामाचल (35) के रूप में हुई है, ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया.
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “चेतन रामचल को मौके से जाने से रोकने के लिए एसयूवी के बोनट पर चढ़ गया. पर रामचल रुका नहीं. उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी. इस दौरान चेतन SUV के बोनट पर लटका रहा. एक पीसीआर वैन ने SUV को ओवरटेक करके उसको रोका जिसके बाद चेतन बोनट से नीचे उतरा.”
“चेतन की शिकायत पर, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज ड्राइविंग) और 336 (ऐसा कोई भी कार्य करना जो मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है) के तहत एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)