स्टंट करना पड़ा भारी, शख्स आ गया ट्रैक्टर के नीचे, दर्दनाक घटना का Live Video आया सामने

The Hindi Post

पंजाब के बटाला में एक दर्दनाक घटना घटी है. बटाला के गांव सारचूर में एक मेले में स्टंट कर रहे स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई. 29 वर्षीय सुखमनदीप सिंह अपने ही ट्रैक्टर से स्टंट करते समय उसके नीचे आ गए. उनकी मौत के बाद मेला आयोजकों ने मेला कैंसिल करने की घोषण कर दी. वह अपने मां-बाप के अकेले बेटे थे.

जानकारी के अनुसार गांव सारचूर के खेल मैदान में छिंज मेला चल रहा था. मेले में सुखमनदीप सिंह ठठा अपने ट्रैक्टर के साथ स्टंट करने पहुंचे थे. सुखमनजीत सिंह अपने ट्रैक्टर के अगले पहिए ऊपर उठा कर पीछे वाले टायरों को मिट्टी में दबाकर दौड़ते हुए ट्रैक्टर से नीचे उतर गए और ट्रैक्टर के साथ साथ-साथ चलने लगे.

इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और मिट्टी से निकलकर मेला देख रहे लोगों की तरफ दौड़ने लगा. जिसे काबू करने के लिए जैसे ही सुखमजीत सिंह ट्रैक्टर के पास गए तो ट्रैक्टर के नीचे आ गए.

इस दौरान पास ही खड़े दो लोगों ने सुखमनजीत को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने की कोशिश भी की. लेकिन तब तक सुखमनजीत की मौत हो चुकी थी.

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!