बेंगलुरु में विदेशी YouTuber के साथ बाजार में बदसलूकी और धक्का-मुक्की, स्थानीय दूकानदार ने विदेशी मेहमान का हाथ पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

बेंगलुरु | नीदरलैंड के निवासी के साथ बेंगलुरु में बदसलूकी की गई. यह घटना चिकपेट इलाके में हुई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रेडो मोटा (Pedro Mota), जो दो महीने के लिए कर्नाटक घूमने आए हैं, एक बाजार में टहलते समय वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. इस दौरान एक स्थानीय निवासी उनसे सवाल करता है कि वह पब्लिक प्लेस पर शूट (वीडियो रिकॉर्ड) क्यों कर रहा है. स्थानीय निवासी पेड्रो का हाथ पकड़ लेता है. पेड्रो उससे हाथ छोड़ने को कहते है. पर यह शख्स बालसलूकी करना जारी रखता है.

पेड्रो कुछ घबरा जाते है और वहां के निकल भागते है.

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद, लोग सोशल मीडिया पर अपना रोष प्रकट कर रहे है.

कर्नाटक पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

डीसीपी वेस्ट लक्ष्मण निंबार्गी ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी पर कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 92 लगाई गई है. आरोपी का नाम नवाब हयात शरीफ है.

धारा 92 सड़क पर होने वाले अपराधों और उपद्रव के लिए सजा निर्धारित करती है और इस धारा के तहत जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!