राष्ट्रीय ध्वज से साइकिल साफ करने पर पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर तिरंगे से साइकिल साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद, एक 42 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. इस शख्स पर तिरंगे से साइकिल साफ करके राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह व्यक्ति हल्द्वानी में एक साइकिल स्टोर का मालिक है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद इसपर कार्रवाई हुई .

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज से साइकिल साफ कर रहा है. इसके बाद, उसके हाथ से झंडा छूट जाता है और गिर जाता है. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस हरकत को करने पर शख्स पर गुस्सा निकला. पुलिस की जांच में यह बात सत्य साबित हुई कि व्यक्ति तिरंगे का इस्तेमाल साइकिल साफ करने में कर रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद इस शख्स को हिरासत में ले लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आपको बताते चले यह मामला कुछ दिन पहले का है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!