14 महिलाओं से शादी करने वाला शख्स गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

भुवनेश्वर | ओडिशा में एक 54 वर्षीय व्यक्ति को देश भर में कई महिलाओं से शादी करने के बाद उन्हें ठगने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। व्यक्ति की पहचान रमेश चंद्र स्वैन (Ramesh Chandra Swain) उर्फ बिधू प्रकाश स्वैन (Bidhu Prakash Swain) उर्फ रमानी रंजन स्वैन (Ramani Ranjan Swain) के रूप में हुई है, जो ओडिशा के केंद्रपाड़ा (Kendrapara) जिले का निवासी है।

मामले के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए, भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा कि इस व्यक्ति को पिछले साल जुलाई में यहां महिला थाने में एक महिला स्कूल शिक्षक द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर भुवनेश्वर में किराए के आवास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता दिल्ली की रहने वाली है और पेशे से शिक्षिका है।

दास ने कहा, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में ‘डिप्टी डायरेक्टर जनरल’ रैंक का अधिकारी बनकर स्वैन ने 2018 में दिल्ली आर्य समाज में महिला से शादी की थी। बाद में, शिक्षक को पता चला कि आरोपी ने उसे धोखा दिया है और शिकायत दर्ज करवाई।”

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि स्वैन ने ‘डिप्टी डायरेक्टर जनरल’ के तौर पर फर्जी पहचान देकर कम से कम 14 महिलाओं से शादी की थी। वह वैवाहिक वेबसाइटों के जरिए पीड़ितों से संपर्क स्थापित करता था।

स्वैन अधेड़ उम्र की अविवाहित महिलाओं को अपना निशाना बनाता था, जो साथी की तलाश में रहती थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों में वकील, शिक्षक, डॉक्टर और उच्च शिक्षित महिलाएं, जिनमें से ज्यादातर ओडिशा से बाहर की हैं।

दास ने कहा, “उनका एकमात्र इरादा पैसे इकट्ठा करना और महिलाओं से शादी करने के बाद उनकी संपत्ति हासिल करना होता था।”

स्वैन पांच बच्चों का पिता है। उसने पहली शादी 1982 में की और दूसरी शादी 2002 में की।

Azadi-Ka-Amrit-Mahotsava

जांच के दौरान, पुलिस ने यह भी पाया कि स्वैन ने पंजाब में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक महिला अधिकारी से शादी की थी और उससे 10 लाख रुपये वसूले थे। डीसीपी ने कहा कि उसने गुरुद्वारे से 11 लाख रुपये की ठगी की, जहां सीएपीएफ अधिकारी के साथ विवाह समारोह आयोजित किया गया था।

इससे पहले, स्वैन को केरल पुलिस ने 2006 में 13 बैंकों से करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देने का वादा करके कई छात्रों को धोखा देने के बाद उसे हैदराबाद पुलिस की एक टास्क फोर्स ने भी गिरफ्तार किया था। उसने हैदराबाद के एक नर्सिंग होम के मालिक समेत छात्रों से करीब 2 करोड़ रुपये वसूल किए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस पहले ही स्वैन द्वारा ठगे गए 14 पीड़ितों में से नौ से संपर्क कर चुकी है और उन्हें संदेह है कि कई अन्य महिलाएं भी उसकी शिकार हो सकती हैं और वे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा और स्थिति में बाधा डालने के डर से बाहर नहीं आ सकती हैं।

उसके खिलाफ महिला थाने में आईपीसी की धारा 498 (ए), 419, 468, 471 और 494 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उसे रिमांड पर लाकर धोखाधड़ी के पैसे के लेन-देन की भी जांच करेगी।

स्वैन के किराए के घर में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने 11 एटीएम कार्ड, अलग-अलग पहचान वाले 4 आधार कार्ड और अलग पहचान का एक बिहार स्कूल का सर्टिफिकेट जब्त किया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!