INDIA गठबंधन के संयोजक बने मल्लिकार्जुन खड़गे, जानिए इस पर तृणमूल कांग्रेस ने क्या प्रतिक्रिया दी?

The Hindi Post

कोलकाता | तृणमूल कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले का स्वागत किया है. खड़गे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष चुनने का फैसला शनिवार को विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक के दौरान लिया गया.

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ”यह बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कह दी थी (कि खड़गे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष चुना जाए). इस मामले को इतने लंबे समय तक खींचने का कोई मतलब नहीं था.”

बता दे कि तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में भाग नहीं लिया. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक (अध्यक्ष) बनाए जाने पर आपत्ति थी.

हालांकि, नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के संयोजक बनने का रास्ता साफ हो गया था.

इस बीच शनिवार को कोलकाता पहुंचे खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास न तो नेतृत्व करने के लिए कोई नेता है और न ही उनके पास देश के लिए कोई नीति है.

पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन चौधरी कुछ कह रहे हैं जबकि ममता बनर्जी उनके बिल्कुल उलट बोल रही है. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे अहंकार के साथ यह गठबंधन कैसे चलेगा.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां उस डर का प्रतिबिंब हैं जो इंडिया गठबंधन ने भाजपा खेमे में पैदा किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!