कानपुर: भगवान भोलेनाथ को बकरे ने टेका माथा, वीडियो हो रहा जबरदस्त वायरल

0
673
The Hindi Post

कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर में भगवान भोलेनाथ का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर परमट इलाके में स्थित है। कानपुर वासी इस मंदिर को बाबा आनंदेश्वर मंदिर या परमट मंदिर के नाम से जानते है। इस मंदिर की खूब ख्याति है। दूर-दूर से भक्तगण यहां आते है।

अब इस मंदिर से निकल कर एक ऐसी खबर सामने आई है जो पल भर में ही वायरल हो गई। दरअसल, परमट मंदिर में एक बकरा, भोलेनाथ के शिवलिंग रूप के सामने श्रद्धालुओं की तरह माथा टेकता नजर आ रहा है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बकरा उस समय माथा टेक रहा होता है जब मंदिर में आरती हो रही होती है। आसपास, काफी संख्या में भक्तगण मौजूद है। हर कोई यह दृश्य देख कर हैरान रह जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार को रिकॉर्ड किया गया था। यह तो नहीं पता चला किसने वीडियो बनाया पर फिलहाल यह खूब वायरल हो रहा है। लोग बकरे में भक्ति भाव देख कर हैरान भी है और साथ ही साथ खुश भी। लोगों ने कहा कि भोलेनाथ का भक्त तो कोई भी हो सकता है फिर चाहे वो कोई इंसान हो या जानवर।

हालांकि, लोगों ने यह जरूर कहा कि यह एक दुर्लभ दृश्य है और उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी कुछ नहीं देखा है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post