कानपुर के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, 500 दुकानें जलकर खाक

The Hindi Post

कानपुर | कानपुर के बासमंडी इलाके में शुक्रवार तड़के लगी भीषण आग में कम से कम 500 दुकानें जलकर खाक हो गई.

दमकलकर्मी एआर टावर की इमारत में फंसे सभी लोगों को निकालने में सफल रहे.

आग बुझाने के लिए दमकल की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और छह घंटे से अधिक समय तक अभियान चला.

तेज हवाओं के कारण आग की लपटें बगल के बाजार और इमारतों तक फैल गई. इस आग से, AR टावर, मसूद टॉवर 1, मसूद टॉवर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स को नुकसान पहुंचा हैं.

एडमिशन नोटिस (Advt.)
एडमिशन नोटिस (Advt.)

AR टॉवर में दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई. पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी. अभी यह स्पष्ट नहीं हैं कि आग कैसे लगी.

उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अजय कुमार ने कहा, “आग पर अब काबू पा लिया गया है. इमारत में कोई व्यक्ति फंसा नहीं है.”

मौके पर कानपुर नगर के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!