विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार पर लगाया फोन, ईमेल हैक करने का गंभीर आरोप

सांकेतिक फोटो

The Hindi Post

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसद महुआ मोइत्रा समेत INDIA गठबधन के कई नेताओं ने मंगलवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. आरोप है कि विपक्षी सांसदों का फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश हो रही है.

फोन हैकिंग का आरोप लगाने वाले नेताओं में महुआ मोइत्रा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नता शामिल हैं.

इन नेताओं ने Apple की तरफ से मिले अलर्ट को आधार बना के दावा किया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है.

कहा से हुई इस बात की शुरुआत?

दरअसल, सांसद महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “अडानी और पीएमओ के लोग, जो मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं, आपके डर से मुझे आप पर दया आ रही है”. उन्होंने ट्वीट में गृह मंत्रालय पर फोन को हैक करने का आरोप लगाया. उन्होंने Apple की ओर से भेजे गए अलर्टस के स्क्रीन शॉट भी X पर शेयर किए.

उन्होंने आगे कहा, “शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, मुझे और INDIA गठबंधन के तीन अन्य नेताओं को अब तक ऐसे अलर्ट मिले हैं.”

महुआ के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पवन खेड़ा और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी Apple की ओर से मिले अलर्ट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए फोन हैक करने का आरोप लगाया.

महुआ ने दावा किया कि आप सांसद राघव चड्ढा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के फोन पर भी ये अलर्ट आया है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बताया कि उनके पास भी Apple की ओर से अलर्ट आया है. उन्होंने कहा, “मेरे जैसे टैक्स पेयर के खर्चों में अल्प-रोजगार अधिकारियों को व्यस्त रखने में खुशी हुई! उनके पास करने के लिए और कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है?

अलर्ट में कहा गया था कि अगर आपके डिवाइस के साथ किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन, या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!