महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान सभा में साबित किया बहुमत

The Hindi Post

मुंबई | जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में महत्वपूर्ण ‘विश्वास मत’ जीत लिया। जहां शिंदे सरकार को 164 वोट मिले, वही विपक्ष को 288 सदस्यीय निचले सदन में केवल 99 वोट मिले।

पिछले दो दिनों में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ 30 जून को शपथ ग्रहण करने वाली शिंदे सरकार की यह दूसरी बड़ी विधायी जीत है।

रविवार को महागठबंधन के उम्मीदवार और भाजपा के राहुल नार्वेकर को महा विकास अघाड़ी के शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को मामूली अंतर से हराकर नया अध्यक्ष चुना गया।

फडणवीस ने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के शिष्य शिवसेना-भाजपा के मुख्यमंत्री शिंदे को भारी अंतर से विश्वास मत जीतने के लिए बधाई दी।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा बुलाई गई विधानसभा के 2 दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के लिए विश्वास मत के बाद अध्यक्ष का चुनाव हुआ।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!