रफ्तार का कहर ! कार और बाइक की भीषण भिड़ंत, 7 लोगों की मौके पर ही मौत और…..

accident maharashtra

कार और बाइक की टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए/ (फोटो क्रेडिट : आईएएनएस)

The Hindi Post

रफ्तार का कहर ! कार और बाइक की भीषण भिड़ंत, 7 लोगों की मौके पर ही मौत और…..

 

नासिक | महाराष्ट्र के नासिक में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां कार और बाइक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने गुरुवार को इस हादसे की जानकारी दी.

यह घटना नासिक के डिंडोरी रोड पर स्थित वाणी के पास बुधवार देर रात करीब 12 बजे हुई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा कार और बाइक की टक्कर के कारण हुआ. इसके बाद दोनों वाहन सड़क किनारे एक छोटी नहर में जा गिरे. इस सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

जानकारी के अनुसार, मृतकों में 3 महिलाएं, 3 पुरुष और 2 साल का एक बच्चा शामिल है. मृतकों की पहचान देविदास पंडित गांगुर्डे (28), मनीषा देविदास गांगुर्डे (23), उत्तम एकनाथ जाधव (42), अल्का उत्तम जाधव (38), दत्तात्रेय नामदेव वाघमारे (45), अनुसया दत्तात्रेय वाघमारे (40), और भावेश देविदास गांगुर्डे (2) के रूप में हुई है. सभी सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.

नासिक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मुताबिक, ये हादसा देर रात 12 बजे के करीब वाणी-डिंडोरी रोड पर हुआ. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों वाहन सड़क के किनारे एक छोटी सी नहर में गिरे हुए मिले.

पुलिस ने नहर से शवों को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

फिलहाल घटना की जांच जारी है और पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

इससे पहले, 19 जून को महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित जेजुरी मोरगांव रोड पर एक कार और पिकअप ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. इस भीषण हादसे में एक महिला समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुणे सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया था. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था.

IANS


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!