महाकुंभ: युवक उतार रहा था बाबाजी की नकल, फिर क्या था बाबाजी ने जड़ दिया उसको जोरदार थप्पड़, Video वायरल
प्रयागराज में आध्यात्मिकता का संगम महाकुंभ मेला लगा है. 144 साल बाद लगे महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों को लोग पहुंच रहे हैं. महाकुंभ मेले में बनाए गए वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक वीडियो में बाबा बराबर में चल रहे शख्स को अचानक थप्पड़ जड़ देते हैं. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह का रीएक्शन दे रहे हैं. कुछ बाबा के थप्पड़ मारने की वजह पूछ रहे हैं तो कुछ इसे सही बता रहे हैं.
दरअसल, महाकुंभ में एक तरफ लोग जहां आस्था की डुबकी की लगा रहे हैं, वहीं कुछ यूट्यूबर हाथ में मोबाइल फोन थामे वीडियो बनाकर फेमस होने की जुगत में लगे हैं. ‘एक्स’ पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘भाई ने बाबा की नकल करने की कोशिश की और उसे एक थप्पड़ मिला.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा ने जिस शख्स को थप्पड़ मारा वह एक यूट्यूबर है और हवा में एक हाथ उठाकर महाकाल गिरी बाबा की नकल करके कॉन्टेंट क्रिएट करने की कोशिश कर रहा था.
FAFO (Bro tried to Copy baba and got a well deserved slap) pic.twitter.com/90o7tL79r2
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 29, 2025
वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने बाबा द्वारा लडके को थप्पड़ मारने को सही बताया तो कुछ ने इस पर सवाल उठाया है.एक यूजर लिखा, “थप्पड़ क्यों मारा?”, एक ने लिखा, “बाबा ने सही किया, ये लोग जो सेल्फी और रील के नशे में हैं, वे परेशान करते हैं, वे अपने कैमरों के साथ हर जगह घुस जाते हैं, उन्हें पीटा जाना चाहिए.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई को वही मिला जिसके वह हकदार थे.”
बता दें कि कथित यूट्यूबर को थप्पड़ मारने वाले महाकाल गिरी बाबा हैं, जिन्होंने अपने संकल्प के लिए पिछले नौ साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर रखा है. मध्य प्रदेश से आए महाकाल गिरी बाबा ने गौ रक्षा और धर्म रक्षा के लिए आजीवन संकल्प लिया है. सालों से चली आ रही तपस्या की वजह से उनके हाथ के नाखून भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, लेकिन तपस्या में नाखून नहीं काटे जाते. इस साधना की वजह से लोग उन्हें हठयोगी भी कह रहे हैं.