महाकुंभ 2025: सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ पवित्र संगम में लगाई आस्था की डुबकी, VIDEO
महाकुंभ नगर | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी कैबिनेट मंत्रियों ने बुधवार को पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम – केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद थे.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः. तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥ एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुंभ -2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें.”
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री अरैल घाट से संगम के लिए रवाना हुए. रास्ते में उन्होंने साइबेरियन पक्षियों और मछलियों को दाना खिलाया. इसके बाद संगम में स्नान किया. इसके बाद उन्होंने त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना भी की.
Prayagraj, Uttar Pradesh: At #MahaKumbh2025, CM Yogi Adityanath, along with Deputy CMs Keshav Prasad Maurya, Brajesh Pathak, and other cabinet ministers, takes a holy dip in the Triveni Sangam pic.twitter.com/Y1tySF6GEP
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
सीएम योगी ने महाकुंभ के त्रिवेणी संकुल में कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाकुंभ को लेकर स्पेशल मीटिंग की. इस मीटिंग के लिए यूपी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया था. मीटिंग के दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई.
मीटिंग के बाद पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आए हुए तमाम संतो और श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं. पहली बार महाकुंभ में पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है. प्रदेश के विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा हुई है.”
मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि रोजगार को लेकर नई पॉलिसी बनाने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट देने की बात पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हुई.
कैबिनेट बैठक में बागपत, हाथरस और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. प्रयागराज के पास चार लेन ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.