माफिया गले में तख्ती लटका कर जान की भीख मांगता दिखाई दे रहा, यह है नया उत्तर प्रदेश: CM योगी

Yogi Adityanath 2 (2)

File Photo

The Hindi Post

मेरठ | नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ मंडल के दौरे पर रहे. उन्होंने मेरठ जिमखाना मैदान में भाजपा के नगर निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि 11 मई को आपको नगर निकाय चुनाव में भागीदार बनना है. आपका एक वोट नई क्रांति को जन्म देगा. यह क्रांति सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद की होगी.

उन्होंने कहा कि हमारी पहचान अब उपद्रव की नहीं, उत्सवों की है. यह प्रदेश माफिया नहीं, महोत्सव का प्रदेश बन चुका है. ये हमें तय करना है कि हमारे शहरों में शोहदों का आतंक हो या हम इसे सेफ सिटी बनाएंगे. हम अपने युवाओं के हाथों में तमंचा देखना चाहते हैं या टैबलेट और स्मार्टफोन.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा. रंगदारी ना फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती. माफिया-अपराधी हो गये अतीत, यूपी बना है सुरक्षा,-खुशहाली और रोजगार का प्रतीक. यूपी अब कर्फ्यू के लिए नहीं, कांवड़ यात्रा के लिए पहचाना जा रहा है.

उन्होंने ने कहा कि 2017 से पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. माफिया सीना तान कर चलता था. लेकिन आज भाजपा सरकार ने व्यापारियों को मुख्यमंत्री कल्याण बोर्ड से 10 लाख का सुरक्षा कवच दिया है. अब माफिया गले में तख्ती लटका कर जान की भीख मांगता दिखाई देता है. यह नया यूपी है.

CM ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बुलेट ट्रेन की तरह परिणाम दिया है. अब आप ट्रिपल इंजन की ताकत को इसमें जोड़ने का काम करें. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में महापौर, चेयरमैन और पार्षद की ताकत को जोड़ने का कार्य करना है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!