मप्र में लॉकडाउन 15 जून तक के लिए बढ़ेगा : शिवराज

फाइल इमेज

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि राज्य में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाने वाली है। वर्तमान स्थितियों में सबकुछ खोल नहीं सकते हैं क्योंकि कोरोना से अभी निपटना है।

उन्होंने आगे कहा, “स्कूल 13 जून के बाद खोले जाएंगे। अभी तक स्कूलों का खुलना तय है,अंतिम फैसला तो कुछ दिनों के बाद ही लिया जाएगा।”

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए चौथे चरण का लॉकडाउन चल रहा है। इसकी अवधि 31 मई को खत्म होने वाली है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!