घुटनों तक भरे पानी में उतरी लखनऊ की कमिश्नर, किया निरक्षण, वीडियो हुआ वायरल

स्क्रीनग्रैब वायरल वीडियो से

The Hindi Post

लखनऊ और उसके आसपास के जिलों जैसे उन्नाव और कानपुर में पिछले 24 घंटो में भारी बारिश देखने को मिली है। इस वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जलभराव के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

इस बीच लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनको जलभराव की स्थिति का निरक्षण करते हुए देखा जा सकता है। आईएएस अधिकारी डॉ जैकब, घुटनों तक भरे पानी में खड़ी होकर, लोगों से बात कर रही है। उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना और अधिकारियों को जलजमाव की समस्या को ठीक करने का आदेश दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है रोशन जैकब पानी में खड़ी है और उनके पीछे एक पुलिसकर्मी छाता लिया खड़ा है। एक अन्य वीडियो में रोशन जैकब को घुटनों तक भरे पानी के बीच से होकर निरक्षण करते हुए देखा जा सकता है। लोग जैकब की काफी तारीफ कर रहे है। स्थानीय लोगों ने कहा कि महिला अधिकारी ने जलजमाव की परवाह न करते हुए, निरक्षण करके उनकी समस्याओं को जाना और उसके समाधान का आदेश दिया जो बहुत सराहनीय है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!