MCA की पढ़ाई कर रही छात्रा की चाकू गोदकर हत्या, सिरहन पैदा करने वाली घटना CCTV में हुई कैद, मृतका के पिता और कांग्रेस नेता ने कहा – “लव …. “

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

हुबली | MCA की पढ़ाई कर रही छात्रा नेहा हिरेमथ के पिता और कांग्रेसी नेता निरंजन हिरेमथ ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक में लव जिहाद तेजी से फैल रहा है. उन्होंने लोगों से कॉलेज जाने वाली अपनी बेटियों की देखभाल की अपील भी की. नेहा की गुरुवार को फैयाज नामक युवक ने हत्या कर दी थी. हत्या की यह वारदात CCTV में कैद हो गई थी.

निरंजन हिरेमथ पार्षद है. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए निरंजन हिरेमथ ने कहा, “आए दिन इसी तर्ज पर घटनाएं हो रही हैं. मुझे नहीं पता कि ये युवा गलत रास्ता क्यों अपना रहे हैं और उनकी ऐसी मानसिकता क्यों है.”

उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि किसी भी लड़की को इस आघात से न गुजरना पड़े. मुझे लगता है कि ‘लव जिहाद’ तेजी से फैल रहा है. मैं सभी माताओं से अपील करता हूं कि अगर आप अपनी बेटियों को कॉलेज भेज रहे हैं, तो आप भी उनके साथ जाएं और सुनिश्चित करें कि कोई उनका पीछा न कर रहा हो. जो हमारे साथ हुआ वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए.”

निरंजन हिरेमथ ने कहा, “हमारे आसपास की स्थिति बहुत संवेदनशील है. सरकार महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए तैयार है, हर मोर्चे पर महिलाएं आगे हैं. अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो क्या स्थिति होगी?”

निरंजन हिरेमथ ने कहा, “मैं राज्य सरकार और नेताओं से इस संबंध में उचित कार्रवाई की अपील करता हूं.”

उधर, प्रदेश सरकार का मानना है कि यह घटना व्यक्तिगत कारणों से हुई, नेहा और आरोपी फैयाज प्यार में थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान फैजल कोंडिकोप्पा के रूप में हुई है. फैजल BCA की पढ़ाई कर रहा है. वह और नेहा एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. पुलिस ने कहा कि फैजल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार, बीवीबी कॉलेज की छात्रा नेहा को लंबे समय से आरोपी द्वारा परेशान किया जा रहा था.

गुरुवार को फैजल कोंडिकोप्पा कॉलेज में नेहा से मिला और उसे प्रपोज कर दिया. नेहा ने उसे न में जवाब दिया. फैजल बौखला गया और उसने चाकू निकाल कर नेहा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

नेहा के शरीर पर चाकू से नौ वार किए गए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन अधिक खून बह जाने की वजह से उसने दम तोड़ दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!