BIG NEWS: लोक सभा चुनाव – लोगों ने तालाब में फेंकी VVPAT मशीन, EVM लूटी
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान शनिवार को पश्चिम बंगाल में स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया. साथ ही लोगों ने रिजर्व EVM को भी लूट लिया.
यह वाकया पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना का है. दक्षिण 24 परगना के कुलताई में वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया.
इस घटना की चुनाव आयोग ने पुष्टि की है.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: EVM and VVPAT machine were reportedly thrown in water by a mob at booth number 40, 41 in Kultai, South 24 Parganas, #WestBengal.
(Source: Third Party)#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/saFiNcG3e4
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
चुनाव आयोग ने इसके बारे में दो ट्वीट किए है. राज्य (पश्चिम बंगाल) चुनाव आयोग ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि FIR दर्ज कर ली गई है. आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने आगे कहा कि मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है.
(2/2)
Sector Police was a little behind. FIR has been lodged by Sector Officer and necessary action has been initiated. Poll process in all six booths under the Sector is running uninterrupted. Fresh EVM and papers have been provided to the Sector Officer.— CEO West Bengal (@CEOWestBengal) June 1, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क