लोक सभा चुनाव: कांग्रेस ने 14 और उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, रायबरेली और अमेठी पर नहीं खोले पत्ते

The Hindi Post

लखनऊ | लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित कर दी. पार्टी ने 14 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

लिस्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और झारखंड की सीटों पर जो उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे उनके नाम का एलान हुआ है.

इस सूची में भी रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है. लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा.

बता दे कि कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा, सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेन्द्र चौधरी और बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में गुना से राव यादवेंद्र सिंह, दामोह से तारवीर सिंह लोधी, विदिशा से प्रताप भानु शर्मा, झारखंड में खुंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग सीट से जय प्रकाशभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

इसके अलावा तेलंगाना में आदिलाबाद से डॉ. सुगुन कुमारी चेलीमला, निजामाबाद से ततीपति जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु, भोनगीर से चमला किरण कुमार रेड्डी को मैदान में उतारा है.

इससे पहले कांग्रेस ने बीते शनिवार (23 मार्च) को यूपी के नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी ने वाराणसी से अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था. इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है.

ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को यूपी में 17 सीटे मिली हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!